तखतपुर टेकचंद कारड़ा
नि:शुलक दंत परीक्षण शिविर का आयोजन मांईडस आई स्कूल बरेला एवं सेवेंटी प्लस स्कूल में किया गया। जहां 377 बच्चों का दंत परीक्षण किया गया। डां कीर्ती कारडा ने बताया कि दांतों की देखभाल बचपन से ही हम यदि करते रहे तो मुख की बिमारी से हम आसानी से दूर रह सकते  है और यदि जरा से भी अंदेखी की गई तो लोग बडे बिमारी का शिकार हो जाते है यदि छोटे बच्चों को प्रांरभ से दांतों की देखभाल के बारे में बता दिया जाए तो वे इसके प्रति सजग हो जाते है। डां हिमेत कारडा ने बताया कि दांतों की देखभाल नही करने से पायरिया दांतों का पीलापन दांतों का सड जाना एवं जल्दी टुट जाना जैसी बिमारी हो जाती है। इसके लिए व्यक्ति को प्रतिदिन खाने के बाद निश्चित रूप से दांतों की सफाई करनी चाहिए तथा ठण्डा एवं गर्म पदार्थो का सेवन एक साथ नही करनी चाहिए। शिविर में सेवेंटी प्लस स्कूल के 275 तथा माईंडस आई स्कूल के 102 बच्चों का परीक्षण किया गया। इस अवसर पर शशी मिश्रा राकेश मिश्रा मुमताज खान शुभम पाण्डेय मनीष सिंगरौल साधना संतोषी सपना अशोक विकास मोना दिव्या कामता प्रताप माधुरी सुष्मा दिव्या नीलम देवांगन सौरभ टण्डन सृष्टि गुप्ता सुरभि सुधा कमला अशोक पुना सम्मी सुलेखा सरिता लीनना सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!