परशुरामपुर हाई स्कूल की छात्रा स्वाती को मिला भारत स्काउट गाइड द्वारा प्रशस्ति पत्र

आशिक खान

परशुराम पुर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रा कुमारी स्वाती राजवाड़े को भारत स्काउट गाईडस भारत सरकार के राज्य मुख्य सचिव के द्वारा प्रशस्ति  पत्र प्रदान किया गया है,जिससे जिले सहित विद्यालय परिवार के लोगों मे हर्ष व्याप्त है।

विदित हो कि भारत स्काउट एंड गाईडस रास्ट्रीय युवा परिसर गदपूरी हरियाणा मे स्कूल शिक्षा विभाग छ ग शासन के वित्तीय अनुदान द्वारा यह कार्यक्रमआयोजित किया गया था, जिसमे प्रमुख पर्वतारोहण आपदा प्रबंधन व्यक्तित्व विकास परिक्षण एवं साहसिक गति विधियों मे सफलता पूर्वक भाग लिया था,जिसे भारत स्काउट गाईडस के राज्य मुख्य आयुक्त द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मे मेधावी छात्रा स्वाती राजवाड़े को पुनः विद्यालय परिसर मे ध्वजा रोहण कार्यकर्म पश्चात युवा सरपंच लालकेश्वर सिंह एवं प्रचार्य चंद्रविजय सिंह अर्मो एवं शिक्षको औऱ ग्रामीणों की उपस्तिथि मे पुनः उनका स्वागत एवं सम्मानित किया गया, सरपंच, एवं प्रचार्य सहित ग्रामीणों ने स्वाति के इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं।

ऐसे पल मे स्वाती काफी खुश नजर आई
वहीं इस उपलब्धि पर सरपंच एवं विद्यालय परिवार को सफलता का पूरा श्रेय दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!