

बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे ‘चेतना’ जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत आज 26 दिसंबर 2025 को चौकी बेलगहना क्षेत्र के संरक्षित जनजाति बैगा बाहुल्य ग्राम दारसागर–कुपाबांधा झरना में ‘सियान चेतना सम्मान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान के साथ-साथ समाज में कानूनी, सामाजिक एवं सुरक्षा संबंधी जागरूकता फैलाना रहा। इस अवसर पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हेमंत सिंह, छत्तीसगढ़ वरिष्ठ नागरिक संघ एवं समाजसेवी संस्था के पदाधिकारी डॉ. देवरस सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को ‘सियान चेतना सम्मान’ के अंतर्गत कंबल व शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया, वहीं बच्चों को गर्म कपड़े, स्वेटर, स्कूल बैग व कॉपियां वितरित की गईं। सम्मान एवं सामग्री पाकर वरिष्ठ नागरिकों में उत्साह एवं आत्मसम्मान की भावना दिखाई दी, जबकि बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इस अवसर पर राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले संरक्षित बैगा जनजाति समुदाय को उनके कानूनी अधिकारों, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, महिला एवं बाल सुरक्षा, साइबर अपराध से बचाव, नशा मुक्ति तथा यातायात नियमों की जानकारी दी गई। ग्रामीणों को अनजान कॉल, संदिग्ध लिंक या किसी भी प्रकार के लालच में आकर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने की समझाइश भी दी गई।

पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों से अपील की कि किसी भी समस्या की स्थिति में बिना भय के पुलिस से संपर्क करें। कार्यक्रम में यह संदेश भी दिया गया कि वरिष्ठ नागरिक समाज की अमूल्य धरोहर हैं, जिनके अनुभव एवं मार्गदर्शन से समाज को सही दिशा मिलती है।
