निकाय चुनाव के बाद रतनपुर नगर पालिका परिषद के नए अध्यक्ष घनश्याम रात्रे के सामने चुनौतियों की कमी नहीं है। उनके पास रोजाना बड़ी संख्या में हितग्राही लंबित पेंशन को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करा रहे हैं। दरअसल रतनपुर नगर पालिका परिषद के अंतर्गत आने वाले 235 पात्र हितग्राहियों को अगस्त 2019 से लेकर  दिसंबर 2019 तक की पेंशन राशि का भुगतान नहीं किया गया है। इस कारण यह हितग्राही कुछ कुछ दिन के अंतराल में नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर पेंशन की राशि की मांग कर रहे हैं। कभी आचार संहिता तो कभी सूची में सुधार के नाम पर पेंशन की राशि नहीं प्रदान की गई। अब इन 235 पेंशन धारकों के सामने जीवन यापन की भी समस्या आन पड़ी है, जिसका जवाब बार-बार नए अध्यक्ष घनश्याम रात्रे को देना पड़ रहा है इसीलिए उन्होंने समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक को पत्र लिखकर साल 2019-20 हेतु मुख्यमंत्री पेंशन योजना की राशि एन एस ए पी या डीबीटी के माध्यम से प्रदान करने की मांग की है ताकि इस राशि का भुगतान हितग्राहियों के बैंक खाते में किया जा सके ।इस आशय का पत्र 13 जनवरी को नगर पालिका परिषद रतनपुर द्वारा संयुक्त संचालक समाज कल्याण विभाग को भेजा गया है वहीं इसकी सूचना बिलासपुर कलेक्टर को भी दी गई है, जिसके बाद राशि की प्रतीक्षा की जा रही है ताकि 235 पात्र हितग्राहियों को लंबित पेंशन का भुगतान किया जा सके, वही आने वाले महीनों में भी पेंशन प्रदान करने की प्रक्रिया निर्बाध जारी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!