
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इसी माह 27 जनवरी से कई मॉल, मल्टीफ्लेक्स और रेस्तरां व दुकानों को दिन की तरह रात भर अर्थात चौबीसों घंटे खुले रहने की अनुमति शासन की ओर से मिल गई है। महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने सरकार के उक्ताशय के फैसले की कल घोषणा की। जैसी की जानकारी मिली है उसके अनुसार शुरुवाती दौर में 27 जनवरी से करीब 25 मॉल और इतने ही रेस्तरां व मल्टीफ्लेक्स चौबीसों घंटे खुले रहेंगे। शिवसेना महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के पहले ही इस पक्ष में थी कि जिन मॉल रेस्तरां और मल्टीफ्लेक्स में ग्राहकों की सुरक्षा व पार्किंग समेत सभी सुविधाएं मुहैया हो वे बेशक पूरी रात अपने संस्थान खुले रखकर व्यवसाय कर सकते हैं।
