धार्मिक स्थल के पास मौजूद शराब दुकान के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा , पुलिस के दमन के बाद विरोध में मौन प्रदर्शन

 मोहम्मद नासिर

 सिरगिट्टी क्षेत्र में गुरुद्वारा और रिहायशी इलाके के बीच मौजूद शराब भट्टी को लेकर लोगों का आक्रोश एक बार फिर उफान पर नजर आया। तार बाहर रेल पटरी के उस पार बसे सिरगिट्टी क्षेत्र में गुरुद्वारा के पास ही शराब भट्टी मौजूद होने से यहां लोगों की भावनाएं आहत हो रही है।आसपास रिहायशी  और व्यवसायिक इलाका भी है ।साथ ही शराब दुकान से कुछ ही दूर पर स्कूल भी है। शराब दुकान के चलते यहां हमेशा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा देखा जाता है, जिनके द्वारा गाली-गलौज छेड़छाड़, मारपीट की घटनाओं को लगातार अंजाम दिए जाने से क्षेत्र के लोग तंग आ चुके हैं ।इस मुद्दे पर कई बार विरोध प्रदर्शन के बाद भी बेख़ौफ़ शराब दुकान का संचालन किया जा रहा है। जिसके खिलाफ लामबंद होते हुए रविवार शाम को एक बार फिर क्षेत्र के लोगों ने अपना विरोध दर्ज कराया। उनके साथ कुछ जनप्रतिनिधि भी विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे, जिन्होंने कहा की गुरुद्वारा, मंदिर और स्कूल के आसपास शराब दुकान होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र से महिलाओं और युवतियों का गुजारना मुहाल हो चुका है । शराबी कभी भी किसी भी अपराध को अंजाम दे सकते हैं। महिलाओं के साथ छेड़छाड़, आपस में गाली गलौज, मारपीट, लूटपाट जैसी घटनाएं भी लगातार हो रही है। लिहाजा या तो शराब दुकान को बंद कर दे या फिर इसे किसी निर्जन इलाके में शिफ्ट किया जाए ताकि सिरगिट्टी क्षेत्र के लोगों की समस्या दूर हो सके।

शराब दुकान के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब मौके पर पहुंची पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को बल प्रयोग करते हुए खदेड़ दिया। हालांकि इसके बाद भी विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बन्नाक चौक से लेकर रेलवे फाटक तक मौन रैली निकालकर विरोध दर्ज कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!