
आडंबर और दहेज रहित विवाह को प्रोत्साहित करने के लिए हर वर्ष की तरह इस बार भी भैरव बाबा मंदिर परिसर में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। रतनपुर महामाया मंदिर में होने वाले वार्षिक सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अलावा भैरव बाबा मंदिर में होने वाले इस सामूहिक विवाह को लेकर भी खासा उत्साह नजर आता है । सोमवार को हुए सामूहिक विवाह में यहां 6 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। भैरव बाबा मंदिर प्रबंधक पंडित जागेश्वर अवस्थी के मार्गदर्शन में आचार्य राजेंद्र दुबे द्वारा 6 जोड़ों का पाणी ग्रहण संपन्न कराया गया । सोमवार को यहां बेलगहना के राकेश कुमार पनिका और रोशनी सिंह, मेढ पार छोटा तखतपुर के दिलेश्वर निषाद और आरती निषाद, पेंड्रारोड के प्रकाश सिंह और उषा ,नेवारी कोटा के अश्विनी यादव और अमेरिका यादव, गांधी नगर रतनपुर के अजय दुबे और लक्ष्मी के साथ बिलासपुर कांति नगर के करण यादव और मंजू लता परिणय सूत्र में आबद्ध हुए।
