रतनपुर भैरव बाबा मंदिर में सामूहिक विवाह का आयोजन, 6 जोड़ों ने लिए सात फेरे

शिवम सिंह राजपूत

आडंबर और दहेज  रहित विवाह को प्रोत्साहित करने के लिए हर वर्ष की तरह इस बार भी भैरव बाबा मंदिर परिसर में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। रतनपुर महामाया मंदिर में होने वाले वार्षिक सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अलावा भैरव बाबा मंदिर में होने वाले इस सामूहिक विवाह को लेकर भी खासा उत्साह नजर आता है । सोमवार को हुए सामूहिक विवाह में यहां 6 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। भैरव बाबा मंदिर प्रबंधक पंडित जागेश्वर अवस्थी के मार्गदर्शन में आचार्य राजेंद्र दुबे द्वारा 6 जोड़ों का पाणी ग्रहण संपन्न कराया गया । सोमवार को यहां बेलगहना के राकेश कुमार पनिका और रोशनी सिंह, मेढ पार छोटा तखतपुर के दिलेश्वर निषाद और आरती निषाद, पेंड्रारोड के प्रकाश सिंह और उषा ,नेवारी कोटा के अश्विनी यादव और अमेरिका यादव, गांधी नगर रतनपुर के अजय दुबे और लक्ष्मी के साथ बिलासपुर कांति नगर के करण यादव और मंजू लता परिणय सूत्र में आबद्ध हुए।

इस सामूहिक विवाह समारोह के दौरान मंदिर प्रबंधन द्वारा वर वधु को आवश्यक सामग्रियां प्रदान की गई। पारंपरिक रूप से बारात निकाली गई और मंदिर में पहुंचने पर बारात का स्वागत किया गया। वही हिंदू वैदिक विवाह परंपरा का पालन करते हुए मंडप पूजा, पितृ पूजा , देव पूजा गणेश पूजा कलश पूजा हरदियाही, चिकट, गणपति आराधना, शाखोच्चार, कन्या पूजा ,अग्नि आवाहन, जयमाला, भावर परिक्रमा,  सिंदूरदान, सात वचन, आशीर्वाद और विसर्जन कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इस अवसर पर वर वधु के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। साथ ही रतनपुर के वरिष्ठ जनों ने भी यहां शामिल होकर वर वधू को आशीर्वाद प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!