

छुरीकला नगर पंचायत छुरी की सड़क इस कदर खराब है कि सामने से गाड़ी आ जाने पर धूल के गुब्बार के कारण मोटरसाइकिल वालों को सड़क नजर ही नहीं है और सीधे गड्ढे में जा समाते हैं इस कारण बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है देखा जाए तो जीले की सभी सड़कें खराब है मगर नगर पंचायत छुरीकला का जो मार्ग है कटघोरा रोड वह पूरी तरह से जर्जर हो चुका है जिसके कारण जगह जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं अभी हाल ही में उसमें पाटा गया था पर मिट्टी जैसे ही गाड़ी चलती है उस में से खून निकलता है धूल का गुब्बार बन जाता है जिसके पीछे आगे चल रहे छोटे मोटरसाइकिल वालों को सामने का कुछ नजर ही नहीं आता और गिर जाते हैं वही धूल के कारण यहां के लोगों को कई प्रकार की मारी हो रही है स्वास्थ में परेशानी हो रही है सांस लेने में परेशानी होती है नगर पंचायत इस पर ध्यान नहीं दे रहा है नगर पंचायत को पानी छिड़काव करना चाहिए ताकि कुछ देर तक राहत मिल सके पर आज तक एक भी बार पानी छिड़काव नहीं किया गया है चुनाव भी हो गए अध्यक्ष और पार्षद जी बन गए पर अभी तक एक भी जनप्रतिनिधि पानी छिड़काव नहीं किया के कारण लोगों को सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है सड़क के किनारे किसका घर है या दुकान है उनकी दुकान या घर में पूरा धुल घुस जा रहा है जीना दूभर हो गया है पर पानी छिड़काव नगर पंचायत के द्वारा नहीं दिया जा रहा है
