
किशोर महंत
सुखरी कला में चल रहे “सोनसुखरी कप ” टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ यह प्रतियोगिता 15/01/ 2020 से प्रारम्भ होकर इसका समापन 23/01/2020 को हुआ । जिसमें फाइनल मैच नॉटीबॉय चाम्पा vs भरत स्पोर्ट्स चाम्पा के मध्य खेला गया । फाइनल मैच निर्धारित 10 ,10 ओवर का खेल गया जिसमें नॉटीबॉय चाम्पा के कप्तान सन्दीप शर्मा ने टॉस जीतकर छेत्ररछन करने का फ़ैसला किया और अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 68 रन् पर रोक दिया ।
नॉटीबॉय चाम्पा की ओर से ओमप्रकाश, सन्दीप शर्मा ,गोपाल ,मुकेश ,ने शानदार गेंदबाजी की! टारगेट का पीछा करने उतरी नॉटीबॉय के बल्लेबाज गणेश राजपूत ओम प्रकाश , विक्की, गोपाल की शानदर बल्लेबाजी की बदौलत 69 रन् का टारगेट 7 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया ।
नॉटीबॉय चाम्पा को प्रथम पुरुस्कार 20,001 रु एवं ट्रॉफी और उपविजेता भारत स्पोर्ट्स को 11,001 रु एवम ट्रॉफी प्रदान किया गया ।
फाइनल मैच में मेन ऑफ़ द मैच गोपाल यादव रहे एवं मेन ऑफ द सीरीज का खिताब नॉटीबॉय चाम्पा के हरफनमौला खिलाड़ी ओमप्रकाश को दिया गया !
