प्रवीर भट्टाचार्य
भारत दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लोकतांत्रिक देशों में से एक है। 15 अगस्त 1947 को मिली आजादी के बाद 26 जनवरी 1950 में भारत के संविधान के लागू होते ही भारत एक लोकतांत्रिक संप्रभुता संपन्न राष्ट्र बन गया। यही कारण है कि राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर जैसा उत्साह राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों में होता है उससे कहीं अधिक उत्साहित आम लोग भी होते हैं ।इस गणतंत्र दिवस पर खास और आम सभी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्र के प्रति अपने स्नेह समर्पण और निष्ठा को व्यक्त किया। इसी कड़ी में रेलवे क्षेत्र के भाजपा नेता पूर्व पार्षद और रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य व्ही रामाराव ने भी बारह खोली चौक के ध्वजारोहण समारोह में शामिल होकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया । बंगला यार्ड 12 खोली चौक पर दुर्गा मंदिर और सोलापुरी माता पूजा पंडाल में सबसे पहले भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि की गई । तत्पश्चात तिरंगा फहराकर सब ने राष्ट्रगान गाया और भारत मां की जय के नारे लगाए ।बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक ,सोलापुरी माता पूजा सेवा समिति के सदस्य और बच्चे बूढ़े सभी इस ध्वजारोहण समारोह में शामिल हुए।