गणतंत्र दिवस पूरे आन बान और शान के साथ धर्म नगरी रतनपुर में भी मनाया गया । जहां रविवार की सुबह से नगर के शासकीय कार्यालयों के साथ प्राइवेट कार्यालय, सार्वजनिक स्थलों पर ध्वजारोहण किया गया । जबकि छोटे-छोटे बच्चे हाथों में झंडे लेकर उत्साह और उमंग के साथ स्कूल पहुंचे। जहां शिक्षकों के द्वारा बच्चों की रैली निकाली गई। उसके बाद ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस अवसर पर नगर के स्कूलो में बूंदी भी बाटी गई ।
रतनपुर में सबसे पहले आजाद युवा संगठन ने प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया । इस अवसर पर कन्हैया यादव, संतोष प्रजापति , अमर सिंह यादव एवं आजाद युवा संगठन के सभी पदाधिकारी और सदस्यों की उपस्थिति मे मुख्य अतिथि संजय जायसवाल ने 7 बजे ध्वजारोहण किया । इसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया । इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष शिवम सिंह राजपूत, दुर्गा पटेल, कृष्णा गुप्ता, दीप,शर्मा, अमर जादवानी,अनमोल जादवानी ,राहुल साहू, , अभिलाषा बघेल , प्रकाश सांडा,संतोष गुप्ता,पवन यादव, दीपक दूबे, सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उसके बाद पूरे महामाया मंदिर परिसर में मिठाइयां उनके द्वारा बांटी गई । वही गणतंत्र दिवस के मौके पर नगर वासियों बच्चों तथा युवाओं, बुजुर्गों एवं व्यापारियों में काफी उत्साह देखा गया।
इसी तरह से नगर पालिका कार्यालय में नपा अध्यक्ष घनश्याम रात्रे के द्वारा ध्वजारोहण किया गया । जहां पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी मधुलिका सिंह , नपाअध्यक्ष, पार्षद, नगर पालिका कर्मचारी, नगर के पत्रकार उपस्थित रहे । इसके अलावा वार्डों में भी जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया । वही रतनपुर क्षेत्र के कन्या शाला, हाई स्कूल, संस्कृत विद्यालय ,भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, ग्रामीण बैंक, रतनपुर थाना के साथ शासकीय कार्यालयों और प्राइवेट स्कूलों सहित सार्वजनिक जगहों में भी आम जनों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया ।
जबकि नगर के महामाया चौक में वरिष्ठ कांग्रेसी नरेंद्र नाथ शर्मा के द्वारा सुबह 8 बजे ध्वजारोहण शांति पूर्वक राष्ट्रीय गान के साथ किया गया । जिसमें ब्लाक अध्यक्ष आनंद जायसवाल, विभोर सिंह ,आशीष शर्मा, बालकृष्ण मिश्रा ,वादीर खान, मदन कहरा, जनार्दन भोसले, जितेंद्र दुबे, यूनुस मेमन उपस्थित रहे । वही शहीद नूतन सोनी हायर सेकेंडरी स्कूल में ध्वजारोहण 8 बजे करीब किया गया । जिसमें स्कूल शिक्षक छात्र गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । इस दौरान NCC की टीम ने अतिथियों का मार्च फास्ट कर सलामी दी । एवं नगर के जनप्रतिनिधियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । सबसे पहले दीप प्रज्वलित कर भारत माता की पूजा की गई । इसी तरह से शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला भीम चौक रतनपुर में भी बच्चों की रैली के बाद ध्वजारोहण किया गया । तथा भारत माता की पूजा-अर्चना की गई । जहां पर शिक्षक जनप्रतिनिधि और कन्या शाला के बच्चे उपस्थित रहे। जहां राष्ट्रीय गान के बाद ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ । इसी तरह सेवा सहकारी समिति मर्यादित महामाया पारा वार्ड नंबर 3 में ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ । वही डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम विद्यालय महामाया पारा रतनपुर में भी कार्यक्रम संपन्न हुआ । तथा भारतीय जनता पार्टी मंडल रतनपुर के द्वारा पुराना बस स्टैंड रतनपुर में 8 बजे करीब ध्वजारोहण किया गया । इसी तरह से वन परिक्षेत्र कार्यालय रतनपुर में भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ । जहां पर विभाग के सारे अधिकारी कर्मचारी स्टाफ मौजूद रहे।