




आकाश दत्त मिश्रा
देवरी खुर्द में चोरों का आतंक कोई नई बात नहीं है , यहां अक्सर चोरी की घटनाएं हो जाती है लेकिन इस बार तो चोर मिट्टी चुरा कर ले गए । देवरीखुर्द क्षेत्र में रहने वाले भाजपा नेता बिज्जू राव का आरोप है कि वार्ड क्रमांक 43 बूटा पारा में स्थित उनके निजी जमीन खसरा नंबर 35 / 9 में 12 मार्च को जेसीबी और ट्रैक्टर के माध्यम से लगभग 16 ट्रैक्टर मिट्टी खोदकर किसी और को बेच दिया गया। इसकी जानकारी होने पर वे मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने दो ट्रैक्टर और जेसीबी को जप्त कर तोरवा थाने में खड़ा कर दिया। वहीं आगे की कार्यवाही के लिए खनिज विभाग को मामला सौंपा गया है। उक्त जमीन बिज्जू राव की पत्नी के. विमलेश के नाम पर है। बिज्जू राव ने मिट्टी चोरी कर बेचे जाने के पीछे स्थानीय पार्षद को जिम्मेदार बताते हुए थाने में आवेदन दिया है।


