गणतंत्र दिवस के पावन दिवस पर रोटरी क्लब रॉयल बिलासपुर ने सिटी कोतवाली में नेकी की दीवार का लोकार्पण किया। क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन सतविंदर सिंह अरोरा ने बताया कि नेकी की दीवार ऐसा स्थान है जहां लोग अपनी अनुपयोगी किंतु अच्छी वस्तुएं प्रमुखतः कपड़े रख सकते हैं जिसे कोई भी ज़रूरतमंद व्यक्ति वहां से उठा कर ले जा सकता है। ऐसा करने का उद्देश्य यह होता है कि ज़रूरतमंद को किस के आगे हाथ न फैलाना पड़े व उसके उपयोग की वस्तु मिल भी जाये।
सिटी कोटवाली थाना प्रभारी श्री परिवेश तिवारी ने इस नेकी की दीवार का लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस स्थान को और अच्छा व सुरक्षित कर कपड़े के अलावा अन्य वस्तुओं का स्थान बनाया जाएगा। इस सम्बंध में उनकी क्लब के सदस्यों से विस्तृत चर्चा हुई। क्लब के सदस्यों ने कहा कि शहर के अन्य थानों में भी इस तरह की दीवार संबंधित थाना प्रभारियों की सहमति से बनाई जाएगी। रोटरी क्लब रॉयल बिलासपुर की ओर से रो. अमित सिंह टुटेजा, आशीष सुराना, मास्टर प्रणित सुराना विपुल गोलछा, सुनील कुमार राकेश, बलजीत सिंह चावला, राहुल शर्मा और अनीश तिवारी उपस्थित थे।