
आलोक मित्तल

कुछ दिनों पहले बिलासपुर में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक व्यक्ति शादीशुदा महिला के बाल पकड़कर उसे घसीटते हुए जबरन ले जाते नजर आया था। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी, तो वही इस वारदात को देखकर लोगों ने उस युवक से महिला को छुड़ाया। लेकिन मौका पाकर युवक भाग खड़ा हुआ था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने आए ठेकेदार ने एडवोकेट के ऑफिस में घुसकर महिला का बाल पकड़कर मारपीट की और उसे अगवा करने का प्रयास किया। जिसके बाद महिला ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड पर रेप का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की थी।
30 वर्षीय महिला का पति साल 2018 के पहले गरियाबंद जिले में शासकीय नौकरी पर था । 2018 में उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद गरियाबंद के ठेकेदार विकास साहू से महिला का परिचय हुआ। ठेकेदार ने महिला को अनुकंपा दिलाने में भी मदद की। कहते हैं इससे दोनों की नजदीकियां बढ़ गई। दोनों करीब 2 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे। इधर दोनों के बीच संबंध अच्छे ना रहने पर महिला तबादला लेकर बिलासपुर आ गई और यहां उसने दूसरी शादी कर ली। लेकिन अपनी एक्स गर्लफ्रेंड का पीछा करता हुआ ठेकेदार बिलासपुर पहुंच गया। सरकंडा मेन रोड में उसने अपनी कार खड़ी की और एडवोकेट के ऑफिस में घुसकर महिला से मारपीट की। यहां तक कि उसके बाल पकड़कर खींचते हुए कार में उसे बैठाने का प्रयास कर रहा था। शोर मचाने पर लोग पहुंच गए। महिला को तो छुड़ा लिया गया लेकिन मौका पाकर ठेकेदार भाग खड़ा हुआ। इसी मामले में सरकंडा पुलिस ने राजिम गरियाबंद निवासी विकास साहू उर्फ विक्की 35 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। विकास पर 8 नवंबर दोपहर को महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप है। पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। सरकंडा थाना प्रभारी उत्तम साहू के अनुसार पुलिस ने उसे नेहरू चौक के पास घेराबंदी कर पकड़ा है।
