सीएमडी कॉलेज में भी गणतंत्र दिवस समारोह हर बार की तरह उल्लास के साथ मनाया गया ।महाविद्यालय शासकीय निकाय के अध्यक्ष पंडित संजय दुबे ने यहां मुख्य भवन के प्रांगण तथा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में तिरंगा फहराया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय सिंह, उप प्राचार्य डॉ पी एल चंद्राकर के साथ डॉक्टर कमलेश जैन विशिष्ट अतिथि पंडित अमन दुबे शिक्षा संकाय की प्रभारी डॉ अंजलि चतुर्वेदी भी मौजूद थे ।
यहां ध्वजारोहण के साथ अमर शहीद उपनिरीक्षक स्वर्गीय विवेक शुक्ला, स्वर्गीय विनोद कौशिक तथा स्वर्गीय विजय कुमार को उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए स्मरण करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की गई। इस मौके पर चेयरमैन संजय दुबे ने कहा कि 1950 में भारत के संविधान लागू होने के बाद लोकतांत्रिक व्यवस्था के साथ चलते हुए आज भारत ने चौमुखी प्रगति की है और हम सभी का कर्तव्य है कि निष्ठा पूर्वक देश को प्रगति की ओर अग्रसर करें। रास्ते में आने वाली सभी चुनौतियों का सामना साहस के साथ करने का आह्वान करते हुए उन्होंने राष्ट्रभक्ति को सर्वोपरि करार दिया। इस दौरान पंडित दुबे द्वारा शासी निकाय के पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी पंडित भागवत प्रसाद दुबे स्मृति रजत पदक समाज सेवा के उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों किशोर राजपूत तथा आभा पटेल को प्रदान किया गया। आपको बता दें कि इन दोनों स्वयंसेवकों ने रोटरी क्लब के समाज सेवा संबंधी कार्यों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएमडी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर डॉक्टर कमलेश शुक्ला परमानंद पटेल तथा सुमेला चटर्जी का सहयोग इन प्रस्तुतियों के पीछे रहा।
यहां