
डेस्क
गुरुवार को बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बिलासपुर के प्राय सभी स्कूलों के साथ इमली पारा स्थित मुरारका यूरोकिड्स में भी हर वर्ष की भांति बसंत पंचमी पर विद्या बुद्धि ज्ञान संगीत और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई।
नन्हे नन्हे बच्चों में भारतीय संस्कार रोपित करने के मकसद के साथ मुरारका यूरोकिड्स में सभी भारतीय परंपरागत पर्वों को इसी तरह मनाया जाता है। इसी कड़ी में गुरुवार को मुरारका यूरोकिड्स में सेंटर हेड हिमानी मुरारका ने नन्हे नन्हे बच्चों के साथ मां सरस्वती की पूजा अर्चना की और विद्या का वरदान मांगा। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर शरद और संदीप मुरारका भी मौजूद थे। यहां बच्चों को तिलक लगाया गया ।बच्चों ने पुष्पांजलि की ।वही इस अवसर पर यहां हवन भी किया गया। मां सरस्वती की पूजा के साथ यह बसंत पर्व भी है, यही कारण है कि यहां बच्चों को टेक अवे के तौर पर बासंती रंग के स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। पूजा अर्चना के बाद सभी बच्चों को प्रसाद का वितरण किया गया । इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिकाए और अभिभावक भी मौजूद रहे।
