
डेस्क
सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा स्थित आर्य कॉलोनी में चोरों ने बड़े वारदात को अंजाम दिया है। जोन कार्यालय गली में पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार यादव के घर के सामने सहकारी विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी शेर सिंह आर्मो का मकान है , जहां रात में चोर घुस गए और अलमारी का लॉकर तोड़कर जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इसकी सूचना सिरगिट्टी थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है। कुछ दिनों के विराम के बाद फिर से चोरी की वारदात होने से पुलिस की उलझन बढ़ गई है। डॉग स्क्वायड और मुखबीर की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है।
