
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था लंबे समय से चरमराई हुई है,,जिसे नियंत्रण करने में निगम और ट्रैफिक पुलिस नाकाम साबित हो रही है,,वहीं इसकी जानकारी भी नवपदस्थ आईजी दीपांशु काबरा को मिल रही थी।इसलिए तो बिलासपुर रेंज का प्रभार संभालते ही आईजी दीपांशु काबरा ने सर्व प्रथम शहर की चरमराती ट्रैफिक व्यवस्था पर प्रकाश डाला है।आपको बता दें की चार्ज लेने के बाद यानी की ठीक दूसरे दिन आईजी दीपांशु काबरा ने ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक ली,,जहां उन्होंने ट्रैफिक के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए उसका निष्कर्ष निकाला।साथ ही शहर की चरमराई पार्किंग व्यवस्था को लेकर चिन्हांकित स्थान जहां ज्यादा समस्या है उन स्थानों पर कार्यवाही करने निर्देश जारी किया।इसके अलावा आईजी ने बड़े बड़े शॉपिंग काम्प्लेक्स,,कोचिंग काम्प्लेक्स जैसे अन्य स्थानों के संचालकों को पार्किंग की व्यवस्था बनाने समझाइश देने की बात की।ऑटो और बस चालक भी सवारी लेने कहीं भी गाड़ियां पार्क कर देते है जिससे पार्किंग व्यवस्था बिगड़ जाती है,,इसलिए सभी यूनियन वो चाहे बस के हो या फिर ऑटो के उनकी बैठक लेकर स्पष्ठ समझाइश देने निर्देश जारी किया गया।ट्रैफिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित बघेल ने बताया की आईजी श्री काबरा ट्रैफिक को लेकर चिंतित है इसलिये उन्होंने शहरवासियों को ट्रैफिक के नियम कायदों के प्रति जितना हो सके जागरूक करने निर्देश जारी किया है।इस तरह इनका अभियान गुरुवार से ही शुरू होगा,,उसके बाद ट्रैफिक नियम कायदों का पालन नही करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जायगी।
