नए आईजी के आते ही बिलासपुर की पुलिस हुई मुस्तैद ,बढ़ गया रात्रि गश्त, अपराधियों की अब नहीं होगी खैर

मो नासिर

बिलासपुर रेंज में नए आईजी की आमद के साथ ही एक बार फिर बिलासपुर की पुलिसिंग चुस्त-दुरुस्त होने की ओर बढ़ रही है। एक दिन पहले ही रेंज के आईजी दीपांशु काबरा ने पदभार ग्रहण किया। उन्होंने बिलासपुर की यातायात व्यवस्था के साथ महिला सुरक्षा को प्राथमिकता जरूर बताया लेकिन उन्होंने बिलासपुर में चुनाव कार्य के चलते ढीली पड़ चुकी पुलिसिंग व्यवस्था को वापस पटरी पर लाने की मुहिम शुरू कर दी है। गुरुवार को दिनभर अधिकारियों के साथ ली गई बैठक का ही नतीजा है कि लंबे अरसे के बाद बिलासपुर का पुलिस एक बार फिर से पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शहर के सभी पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी यह बताने को काफी है कि नए आईजी के आने के बाद ढुलमुल रवैया से बिलासपुर की पुलिस इन बाहर आने की कोशिश शुरू कर चुकी है। लंबे समय से थानों में आराम फरमा रहे अफसर और पुलिसकर्मी  साहब के डर से सक्रिय नजर आ रहे हैं। शहर में ढीली पड़ चुकी पुलिस गश्त गुरुवार से ही तेज कर दी गई। वहीं सभी पेंडिंग मामलों को वापस खंगाला जा रहा है। इतना ही नहीं पुराने वारंटीओं और निगरानी सुदा बदमाशों की भी धरपकड़ जल्द ही शुरू होने वाली है। बताया जा रहा है कि अपनी कार्यशैली के लिए प्रसिद्ध बिलासपुर के आईजी दीपांशु काबरा की पदस्थापना के बाद अब यहां अपराधियों की खैर नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!