कैलाश यादव
बिलासपुर में कांग्रेस (महासचिव) नेता द्वारा शराब के नशे में पड़ोसी महिला के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ है। बुधवार की रात नारियल कोठी में रहने वाली महिला कुसुम गुप्ता का पड़ोसी कांग्रेस नेता करण सोनकर उर्फ करण गोरख ने अपनी कार कुसुम गुप्ता के घर के सामने खड़ी कर दी थी, जिसे मना करने पर वह नशे में गाली गलौच करने लगा। महिला ने उसे ऐसा करने से मना किया। इसके बाद उसने जमकर हंगामा मचाया। महिला का आरोप है कि करण गोरख ने गाली गलौज करते हुए महिला के साथ मारपीट की। जब महिला का बेटा हर्ष गुप्ता बीच बचाव के लिए आया तो करण ने उसके साथ भी मारपीट की। मोहल्ले वालों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमे नजर आ रहा है कि कांग्रेस नेता और पेशे से ठेकेदार करण गोरख किस तरह से मारपीट कर रहा है। उसने ठीक से कपड़े भी नहीं पहने हैं। मोहल्ले वालों ने उस पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।