
इसी के कारण आज के पथ संचलन में सिर्फ पूर्ण गणवेश में पहुचे स्वयंसेवकों को ही भाग लेने की अनुमति दी गई। आज इसमे शामिल होने पहुचे लगभग 80 ऐसे स्वयंसेवकों को सम्मिलित होने की अनुमति नही दी गई जो पूर्ण गणवेश में नहीं थे। यहां तक कि जिनकी दाढ़ी नहीं बनी हुई थी। उंन्हे भी इसमे शामिल नही किया गया। आज प्रदेश के सभी जिलों में यह पथ सँचलन निकाला गया। यहां बिलासपुर में दोपहर को 3 बजे इंदिरा सेतु के पास स्थित क्रिकेट अकादमी से निकाला गया यह पथ संचलन, घोष पथक के साथ वहां से महामाया चौक, सीपत चौक, नूतन चौक, और कपिलनगर व अरपा का पुराना पुल होते हुए सीपत चौक तक आकर वहां समाप्त हुआ।इसमे बड़ी संख्या में पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवक शामिल थे।
