ईदगाह चौक के पास जुआ खेलते 5 सपड़ाये

बिलासपुर, 21 जनवरी 2025: जिले में अवैध जुआ एवं सट्टा पर नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सिविल लाइन थाना पुलिस ने ईदगाह चौक के पास जुआ खेलने वाले पांच जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा। इन जुआरियों के पास से 13,900 रुपये की नकदी और 52 ताश के पत्ते जप्त किए गए हैं।

पुलिस टीम ने 21 जनवरी को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ईदगाह चौक के पास जुआ के फड़ पर दबिश दी। मौके पर जुआ खेलते हुए पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे।

गिरफ्तार किए गए जुआरियों में ईनामुल हक (42), शेख फिरोज (50), राजकुमार सिंह (58), सलमान (27), और जवाहर सिंह (27) शामिल हैं। इनके खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने इस कार्रवाई को जिले में अवैध जुआ और असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखने की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!