
आलोक मित्तल
भारत अपनी प्राचीन संस्कृति के लिए जाना पहचाना जाता है यहां जन-जन के आस्था और कण-कण में देवी देवता विद्यमान है । हिंदू धर्म के सभी देवी देवताओं के साथ ग्राम देव् या ग्राम देवी का विशेष महत्व है। नगर निगम में नए-नए शामिल देवरीखुर्द के दोमुहानी में भी एक जन आस्था का केंद्र है मां मनसा देवी का मंदिर। वैसे तो मंदिर 30 से 40 वर्ष पुराना है लेकिन यहां वर्षों से ग्रामीण मनका देवी की पूजा ग्राम देवी के रूप में करते हैं विगत कुछ वर्षों से यहां माघ पूर्णिमा पर मेला भी भर रहा है नौ दिवसीय इस आयोजन में दूर-दूर से लोग शामिल होने पहुंच रहे हैं इन दिनों यहां श्रीमद् भागवत कथा का भी आयोजन किया जा रहा है जहां व्यासपीठ से पंडित योगेश तिवारी कथा वाचन कर रहे हैं। इसी आयोजन में शनिवार को बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव सभापति शेख नजीरुद्दीन कांग्रेस नेता नरेंद्र बोलर एमआईसी सदस्य अजय यादव साईं भास्कर स्थानीय पार्षद लक्ष्मी यादव और परदेसी राज समेत कई गणमान्य अतिथि पहुंचे। जिन्होंने मां मनका देवी की पूजा-अर्चना कर परिसर में मौजूद अन्य देवी-देवताओं की भी प्रदक्षिणा कर उनका दर्शन किया । यहां आयोजित समारोह में अतिथियों का सम्मान करते हुए इस आयोजन में शामिल होने के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया यहां पहली बार शामिल हो रहे नए महापौर रामशरण यादव ने उम्मीद जताई कि बिलासपुर नगर निगम परीक्षेत्र में नए-नए शामिल दोमुहानी का भी विकास अब तेज गति से होगा साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि मां मनका देवी के जागृत मंदिर की ख्याति अब पूरे बिलासपुर के साथ अंचल में भी फैलेगी और लोग यहां दर्शन के लिए आएंगे ।
दोमुहानी का क्षेत्र वार्ड क्रमांक 43 का हिस्सा है यहां के पार्षद परदेसी राज हालांकि वर्षों से मां मनका देवी के बड़े भक्त रहे हैं और वे लगातार यहां के आयोजन में भी शामिल भी होते रहे हैं जिन्होंने उम्मीद जताई कि अब यह मेला विस्तार लेगा और पहले से अधिक लोग इस मेले का आनंद उठाएंगे
विगत रविवार से आरंभ इस उत्सव का समापन रविवार को होना है यानी मेला अपने अंतिम दिनों की ओर है एक तरफ जहां यहां लोग मेले का आनंद ले रहे हैं तो वहीं यहां पहुंचने वाले श्रद्धालु मां मनका देवी के दर्शन कर , उनकी पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ भी कमा रहे हैं । पहली बार यहां महापौर के पहुंचने पर आयोजकों और स्थानीय लोगों में उत्साह देखा गया।
