बिलासपुर के अपराधियों के बुरे दिन शुरु, नए आईजी के निर्देश पर सभी अधिकारियों को मिले ताबड़तोड़ कार्यवाही के निर्देश

मो नासिर

शहर में सिटी पुलिसिंग को बेहतर बनाने अब पुलिस विभाग के आला अफसरों ने  कमर कस लिया है। बिलासपुर रेंज के आईजी दीपांशु काबरा के निर्देश के बाद अब शहर में पुलिसिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इसको लेकर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल भी गंभीर हो गए है। इसको लेकर शनिवार को उन्होंने जिले के सभी थाना प्रभारियों और राजपत्रित अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। जिसमे शहर में आतंक मचाने वाले गुंडे बदमाशों पर नकेल कसने और यातायात व्यवस्था को लेकर आवश्यक चर्चा की गई। उक्त बैठक में विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुंडे बदमाशों में नए नाम शामिल करने कहा गया है। तो वही उनकी धरपकड़ करने के भी निर्देश पुलिस कप्तान ने दिए है। इसके अलावा एसपी प्रशांत अग्रवाल ने लंबे समय से फरारी काट रहे बदमाशों के लिस्ट तैयार कर उनके संपत्ति जब्त करने बल दिया है। बैठक में शहर के यातायात व्यवस्था को लेकर भी चैकिंग पॉइंट बना चैकिंग अभियान में गति लाने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिए है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने रोजना ही ट्रैफिक व्यवस्था के लिए नासूर बन रहे लापरवाह वाहन चालको के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!