
मो नासिर
नए दौर के अपराध और अपराधी भी हाईटेक हो चुके हैं तो पुलिस भी उनसे पीछे नहीं है। वर्तमान में अधिकांश अपराधिक घटनाओं के इन्वेस्टिगेशन में साइबर सेल की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है ।हत्या हो, चोरी, लूटपाट या कोई और अपराध। कहीं ना कहीं साइबर सेल की आवश्यकता जांच के दौरान पड़ती ही है। मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी कैमरे के फुटेज, टेली फ्रॉड ,एटीएम फ्रॉड जैसे मामलों में साइबर सेल की सर्वाधिक जरूरत पड़ती है। अब तक बिलासपुर में तार बाहर थाने के पीछे सामान्य भवन में साइबर सेल संचालित हो रहा था।
इसी भवन का जीर्णोद्धार करते हुए नई साज-सज्जा और उपकरण के साथ नवीन कार्यालय का सोमवार दोपहर बाद बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान शहर के सभी प्रमुख पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। इस नए भवन में अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं जिससे साइबर सेल को अपग्रेड होने में मदद मिलेगी। पिछले कुछ समय में बिलासपुर के अलग-अलग हिस्सों से हुई मोबाइल चोरी के मामलों को भी साइबर सेल ने सुलझाते हुए मोबाइल बरामद किए हैं। ऐसे ही चोरी गए करीब 100 मोबाइल को वापस उनके मालिकों के सुपुर्द किया गया। पुलिस अधीक्षक ने उम्मीद जताई कि साइबर सेल के नए सुविधा युक्त कार्यालय में पहले से अधिक सक्रियता के साथ बिलासपुर का साइबर सेल काम करेगा। क्योंकि पुलिस जांच में साइबर सेल की आवश्यकता इन दिनों बहुत अधिक पड़ रही है। अपराधी लगातार अपडेट हो रहे हैं । उनके मुकाबले में पुलिस के भी अपग्रेडेशन की जरूरत है। उसी लिहाज से यहां लगातार अपग्रेडेशन की प्रक्रिया जारी रहने का भी भरोसा एसपी ने दिलाया है। साइबर सेल कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर पुलिस अधिकारियों के अलावा कई गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।
