
रेलवे पुलिस को ट्रेन से मोबाइल पार करने वाले चोर को पकड़ने में कामयाबी मिली है। 16 फरवरी को दगोरी के छबीलाल निषाद रायपुर बिलासपुर लोकल ट्रेन में सफर कर रहे थे। इसी यात्रा के दौरान किसी ने उनका विवो कंपनी का मोबाइल पार कर दिया। जिसकी कीमत करीब 12,000 रू है । चोरी की सूचना के बाद रेलवे पुलिस सतर्क हुई। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की वार्ड नंबर 2 संतोषी नगर रायपुर टिकरापारा निवासी भरत कुमार चोरी का मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहा है ।जिसे टिकरापारा से पकड़ कर उससे पूछताछ की गई तो उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली। जीआरपी ने मोबाइल चोर भरत कुमार के पास से चोरी गया विवो मोबाइल बरामद कर लिया है ।मोबाइल चोर के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। ट्रेनों से लगातार मोबाइल चोरी की शिकायत आ रही है। रेलवे पुलिस का भी अनुमान है कि कोई गिरोह सक्रिय है । इस मामले में जीआरपी को मिली सफलता से भविष्य में भी अपराधियों के सुराग मिलने की उम्मीद की जा रही है।
