



बार-बार हिदायत के बाद भी बिलासपुर में अधिकांश बार-बार क्लब देर रात तक खुले रहते हैं खासकर वीकेंड पर यह आधी रात तक संचालित होते हैं जहां शराब भी भरोसा जाता नियम विरोध शराब भी भरोसा जाता है एक बार फिर सिविल लाइन पुलिस ने थाना क्षेत्र के हैवेल्स पार्क में स्थित बार में दबी थी तो पता चला कि यहां निर्धारित समय के बाद भी शराब भरोसा जा रहा है इधर बार में पुलिस के प्रवेश करते ही अपराध अपनी मच गई और मदिरा प्रेमी भाग खड़े हुए पुलिस ने बढ़ संचालक को निर्धारित समय पर बार बंद करने की शक्ति रहती है अन्यथा कार्रवाई की बात कही गई है

