
कोरबा चिरमिरी से कोरबा आ रही यात्रियों से भरी आदर्श बस जेलगांव के पास स्थित शांति हीरो के पास पलट गई ।इस हादसे में 10 यात्रियों को चोट आई है ।गंभीर रूप से घायल एक यात्री को एनटीपीसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।उसके रीढ़ की हड्डी में चोट लगने की वजह से घायल हो गया। अन्य यात्रियों को गोपालपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया ।घटना की सूचना मिलते ही दर्री पुलिस व डायल112 की टीम मौके पर पहुंच गई ।पुलिस की मदद से यात्रियों को स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया ।बताया जा रहा है कि बस का पट्टा टूटने की वजह से हादसा हुआ।बस की स्थिति काफी जर्जर है।
