
बर्थडे पार्टी मनाने अपने रिश्तेदार के घर गए डहरे परिवार के मकान पर चोरों ने धावा बोला और 6 से 7 लाख रुपये की बड़ी चोरी को अंजाम दिया। चोरी की यह वारदात छाबड़ा पैलेस के पीछे हेमू नगर में घटी। तोरवा क्षेत्र के पार्षद रेणुका नागपुरे के बच्चे का जन्म दिन सोमवार को था इस समारोह में शामिल होने उनकी बहन स्वरस्वती डहरे, पति संपत डहरे और पूरा परिवार उनके घर गया हुआ था । यह सभी लोग सोमवार शाम करीब 4:00 बजे पार्टी में शामिल होने गए थे। इस बीच उनका मकान सूना था। इसी दौरान शाम 5:00 से 10:00 के बीच चोरों ने मकान पर धावा बोला । जब रात 11:00 बजे डहरे परिवार वापस लौटा तो देखा कि मकान के चैनल गेट में लगा ताला टूटा हुआ है ।अंदर कमरे में पहुंचने पर हर तरफ सामान बिखरे पड़े थे और अलमारी का लॉकर भी टूटा पड़ा था। उनके पीछे चोरों ने नगद 1 लाख 37 हज़ार रुपये के अलावा 13 तोला सोना, 65 तोला चांदी और अन्य सामानों की चोरी की थी। जिसकी कुल कीमत करीब 7 लाख रुपए के करीब आंकी जा रही है ।
चोर चैनल गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे और बड़े ही इत्मीनान से उन्होंने तीन अलमारी का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। डहरे परिवार के ठीक बगल में ही भाजपा नेता सुनील राय का भी मकान है ।लेकिन किसी को भी इस चोरी की भनक नहीं हुई। संपत डहरे तोरवा गुरुनानक चौक में किराना व्यवसायी है , जिन्होंने रात में ही इस चोरी की सूचना तोरवा थाने को दे दी थी लेकिन एफ आई आर मंगलवार को दर्ज कराई गई । सुबह जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम का डॉग स्क्वायड देवरीखुर्द की ओर जाकर भटक गया। आसपास सीसीटीवी कैमरे भी नहीं है जिससे चोरों का कोई सुराग मिल सके।
