तोरवा पार्षद के बहन के मकान में करीब सात लाख की चोरी , बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया था पूरा परिवार

मो नासिर

बर्थडे पार्टी मनाने अपने रिश्तेदार के घर गए डहरे परिवार के मकान पर चोरों ने धावा बोला और 6 से 7 लाख रुपये की बड़ी चोरी को अंजाम दिया। चोरी की यह वारदात छाबड़ा पैलेस के पीछे हेमू नगर में घटी। तोरवा क्षेत्र के पार्षद रेणुका नागपुरे के बच्चे का जन्म दिन सोमवार को था इस समारोह में शामिल होने उनकी बहन स्वरस्वती डहरे, पति संपत डहरे और पूरा परिवार उनके घर गया हुआ था । यह सभी लोग सोमवार शाम करीब 4:00 बजे पार्टी में शामिल होने गए थे। इस बीच उनका मकान सूना था। इसी दौरान शाम 5:00 से 10:00 के बीच चोरों ने मकान पर धावा बोला । जब रात 11:00 बजे डहरे परिवार वापस लौटा तो देखा कि मकान के चैनल गेट में लगा ताला टूटा हुआ है ।अंदर कमरे में पहुंचने पर हर तरफ सामान बिखरे पड़े थे और अलमारी का लॉकर भी टूटा पड़ा था। उनके पीछे चोरों ने नगद 1 लाख 37 हज़ार रुपये के अलावा 13 तोला सोना, 65 तोला चांदी और अन्य सामानों की चोरी की थी। जिसकी कुल कीमत  करीब 7 लाख रुपए के करीब आंकी जा रही है ।

चोर चैनल गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे और बड़े ही  इत्मीनान से उन्होंने तीन अलमारी का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। डहरे परिवार के ठीक बगल में ही भाजपा नेता सुनील राय का भी मकान है ।लेकिन किसी को भी इस चोरी की भनक नहीं हुई। संपत डहरे तोरवा गुरुनानक चौक में किराना व्यवसायी है , जिन्होंने रात में ही इस चोरी की सूचना तोरवा थाने को दे दी  थी लेकिन एफ आई आर मंगलवार को दर्ज कराई गई । सुबह जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम का डॉग स्क्वायड देवरीखुर्द की ओर जाकर भटक गया। आसपास सीसीटीवी कैमरे भी नहीं है जिससे चोरों का कोई सुराग मिल सके।

 अब तो चोरों के हौसले इस कदर बढ़ चुके हैं कि वे चोरी के लिए देर रात का इंतजार नहीं करते ।जहां किसी मकान में ताला लगा दिखा तो चोर दिनदहाड़े या फिर शाम को भी चोरी करने से हिचक नहीं रहे। इस  6 से 7 लाख की चोरी के मामले में भी तोरवा पुलिस एफ आई आर दर्ज करने में आनाकानी करती रही। पीड़ित परिवार से सामान के बिल मांगे गए । जाहिर है पुश्तैनी जेवरात और उपहार में मिले सोने चांदी के बिल अक्सर लोगों के पास नहीं होते। वहीं पुलिस की कोशिश होती है कि चोरी की घटना को कम से कम दर्शाया जाए ताकि बड़े अधिकारियों के कोप भाजन बनने से बचा जा सके।  हेमू नगर जैसे सघन बसाहट वाले इलाके में शाम के वक्त हुई चोरी से आसपास के लोग तो हैरान है ही पुलिस भी परेशान है कि वह चोरों तक कैसे पहुंचे। यह इलाका रेलवे स्टेशन और रेल पटरियों से करीब होने से अनुमान लगाया जा सकता है कि चोर चोरी कर अन्य शहर को भाग भी सकते हैं। वहीं खोजी कुत्तों के देवरीखुर्द इलाके की ओर जाने से यह संदेह भी गहरा रहा है की चोर देवरीखुर्द क्षेत्र के भी हो सकते हैं क्योंकि देवरीखुर्द क्षेत्र में बड़ी संख्या में अपराधी तत्व भी रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!