
पखांजुर
बिप्लब कुण्डू
बोड़ागांव व सेमर गांव के बीच मिला 3 आईईडी बम, जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों की करतूत नाकाम आमाबेड़ा थाना इलाके से जवानों ने 3 आईईडी बम बरामद किया है।
दरअसल, सुरक्षा बलों की टीम एरिया डोमिनेशन में निकली थी, इसी दौरान बोड़ागांव और सेमर गांव के बीच कच्ची पगडंडी रास्ते में 3 जिंदा आईईडी बम बरामद किया गया। वही, बम स्कवाड की मदद से मौके पर बम को सुरक्षित निष्क्रिय कर लिया गया है। सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए नक्सली लगातार इस तरह की हरकत करते रहते है। यह पूरा मामला आमाबेड़ा थाना क्षेत्र का है, साथ ही अज्ञात नक्सलियों के विरुद्ध मामला भी दर्ज कर लिया गया।