

बिल्हा। जिले में चल रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत बिल्हा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने प्लॉट से चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

थाना बिल्हा में दर्ज प्रकरण के अनुसार, शिकायतकर्ता हीरामणी ज्वाले निवासी नोवा आयरन एंड स्टील लिमिटेड, दगौरी ने पुलिस को बताया कि 24 सितंबर को प्लॉट में पेट्रोलिंग के दौरान दो व्यक्ति तांबा वायर, पिग आयरन और अन्य सामान (कुल 30 किलोग्राम) चोरी कर दीवार फांदकर भागने का प्रयास कर रहे थे। शोर मचाने पर आरोपी भागने की कोशिश में नदी की ओर फंस गए और पकड़े गए। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम राहुल निषाद (23 वर्ष) और पुनीत निषाद (25 वर्ष), निवासी दगौरी बताए। आगे की जांच में उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि चोरी सालिगराम ध्रुव (38 वर्ष), निवासी पौसरी के साथ मिलकर की थी।

पुलिस ने आरोपियों से चोरी किया गया 7,500 रुपये मूल्य का सामान बरामद कर तीनों को गिरफ्तार किया। आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बिल्हा निरीक्षक उमेश कुमार साहू, प्रधान आरक्षक अरविन्द तिग्गा, आरक्षक संतोष मरकाम और अर्जुन जांगड़े की अहम भूमिका रही।
