
महिला रक्षा टीम की वरिष्ठ महिला प्रधान आरक्षक खुर्शीद अहमद की सतर्कता से 15 वर्षीय नाबालिग लडकी 50 हजार रु में बिकने से बच गई।(तुभ) एक ऑटो चालक ने इस लडकी को अपने रिश्तेदार को बेचने का सौदा पक्का कर शादी की तैयारी शुरू कर दी थी।
सूचना की तस्दीक करने के बाद टीम के सदस्यों के साथ 17 फरवरी को छापामारा। मौके पर सभी लोग शराब के नशे में आपस में विवाद करते मिले। इस पर टीम चुपचाप वापस आ गई। और दूसरे दिन 18 फरवरी की रात 9 बजे पूरी तैयारी से टीम ने मौके पर पहुच कर शशि के घर मे छापा मारा और वहां से 15 वर्षीय नाबालिग को बरामद किया गया। कवर्धा की यह बच्ची घूमने के लिये बिलासपुर आईं थी। मंगला चौक में ऑटो चालक से मुलाकात हुई थी। कही काम दिलाने को कहने पर वह उसे अपने घर ले आया। और उसकी ग्वालियर निवासी देशराज से शादी की तैयारी करने की बात कही।(तुभ)बहरहाल पूरी कार्रवाई मे रात होने के कारन नाबालिग को रात में सुरक्षा गृह में रखा गया। महिला आरक्षक ने सिविल लाइन थाना में आरोपितों के खिलाफ 120 बी एवं 370 के तहत अपराध दर्ज करने आवेदन दिया है। सिविल लाइन पुलिस ने नाबालिग को 164 के बयान हेतु न्यायालय भेजा है।
