यूनुस मेमन
बिलासपुर
कोनी थाना अंतर्गत गतोरी में कई सालो से धड़ल्ले से चल रहा है कबाड़ का अवैध कारोबार। बिना लाइसेंस और प्रशासन की अनुमति के बिना भी होता है करोड़ों का कारोबार। इस कारोबार में किसी का नहीं है नियंत्रण, धड़ल्ले से फल-फूल रहा है अवैध कारोबार। छोटे बच्चों को धंधे में लगा कर धकेल रहे अपराध की दुनिया में, जिले में दो दर्जन से अधिक कबाड़ के व्यवसायी हैं। जो साल में करोड़ों का कारोबार करते हैं। जिले में इन दिनों धड़ल्ले से कबाडिय़ों का अवैध कारोबार चल रहा है। इसी प्रकार गतोरी मे दो कबाड़ी की अवैध दुकान है जहा जोरों से कबाड़ का धंधा चल रहा है जिससे चोरी की घटनाएं भी बहुत बढ़ गई है शिकायत के बाद भी इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती।