
बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने एक अंतराल के बाद जन चौपाल लगाया । आप के विधायक, आपके द्वार के तहत जनता की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण के प्रयास के लिए बुधवार 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक सूर्यवंशी समाज भवन जूना बिलासपुर में जन चौपाल का आयोजन किया गया। जहां वार्ड क्रमांक 34, 35 और 36 के नागरिक बड़ी संख्या में पहुंचे और अपनी समस्याओं से शहर विधायक को अवगत कराया। यह बड़ी संख्या में जुटी लोगों की भीड़ यह बताने को काफी है कि सबका भरोसा बिलासपुर विधायक पर है हालांकि हर सोमवार कलेक्ट्रेट में भी इसी तरह की व्यवस्था होती है लेकिन लोगों का वहां से अब मोहभंग हो चुका है। बिलासपुर विधायक के मिलनसार स्वभाव और संघर्ष शीलता का ही असर है कि लोग यहां अपनी अपनी समस्याओं को लेकर उनसे रूबरू हुए अधिकांश समस्याएं पेयजल साफ सफाई आवास राशन कार्ड स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़ी थी ।
यहां समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनने के बाद उसके निराकरण के प्रयास के तहत बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने निगम के अधिकारी खाद्य विभाग के अधिकारी राजस्व विभाग के अधिकारी स्वास्थ्य शिक्षा पुलिस तथा अन्य विभाग के अधिकारियों को शिकायतों से अवगत कराते हुए निराकरण के आदेश दिए
बिलासपुर विधायक की यह पहल कामयाब नजर आ रही है इसकी शुरुआत उन्होंने जूना बिलासपुर से की है अगर यह प्रयोग सफल रहता है तो आने वाले दिनों में अन्य वार्डों में भी इसी तरह से जन चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं का निराकरण करेंगे ।इस जन चौपाल में क्षेत्र के पार्षद कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे जिन्होंने व्यवस्था बनाने में अपनी सहयोगिता दी।
