

रायपुर/बिलासपुर।
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बी.पी. सिंह ने धान खरीदी को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर कड़ा पलटवार करते हुए कहा है कि राज्य के अन्नदाताओं को किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। साय सरकार किसानों की मेहनत का एक-एक दाना खरीदेगी और किसान हित में हर जरूरी निर्णय लेने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है ।
प्रदेश प्रवक्ता बी.पी. सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि यदि किसी कारणवश कोई किसान निर्धारित समय-सीमा में धान नहीं बेच पाता है, तो भाजपा सरकार किसान हित को सर्वोपरि रखते हुए परिस्थिति अनुरूप धान खरीदी की समय-सीमा बढ़ाने का निर्णय भी ले सकती है। सरकार का उद्देश्य केवल और केवल किसानों को राहत देना एवं खरीदी में पारदर्शिता है ।
कांग्रेस के आरोपों को निराधार बताते हुए बी.पी. सिंह ने कहा कि कांग्रेस मुद्दा-विहीन हो चुकी है और केवल माहौल खराब करने की नाकाम कोशिश कर रही है। जबकि सच्चाई यह है कि भाजपा सरकार ने पिछली भूपेश बघेल सरकार के 92.2 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अब तक 105 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खरीदी कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके बावजूद भी प्रदेश में धान खरीदी की प्रक्रिया निरंतर जारी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने कार्यकाल की विफलताएं नहीं भूलनी चाहिए। भूपेश बघेल सरकार के समय सॉफ्टवेयर गड़बड़ी कर लगभग 37 हजार रकबा शून्य कर दिया गया था, जिससे हजारों किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उस दौरान किसान बेहद नाराज थे और उसी नाराजगी का परिणाम कांग्रेस को सत्ता से बाहर होना पड़ा।
बी.पी. सिंह ने आगे कहा कि पिछली सरकार के समय कस्टम मिलिंग दर बढ़ाने के बावजूद राइस मिलरों को समय पर भुगतान नहीं हुआ, जिससे वे परेशान रहे। भ्रष्टाचार चरम पर था ।
धान सुखत के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार के कार्यकाल में जहां धान सुखत का आंकड़ा 6.32 प्रतिशत था, वहीं साय सरकार के सुशासन में यह घटकर 3.49 प्रतिशत रह गया है। यह सरकार की पारदर्शी नीति और कुशल प्रबंधन का प्रमाण है।
प्रदेश प्रवक्ता बी.पी. सिंह ने दो टूक कहा कि भाजपा सरकार अन्नदाताओं के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है साय सरकार किसान हितैषी सरकार है और किसानों के हित में हर जरूरी फैसला लिया जाएगा ।
