
आकाश दत्त मिश्रा
मुंगेली में स्वर्गीय जयंत दुबे स्मृति रात्रि कालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2020 का रंगारंग आगाज आगर खेल परिसर में हुआ, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कोतवाली थाना प्रभारी आशीष अरोड़ा शामिल हुए। बैट और बॉल की पूजा के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। यहां उद्घाटन मैच पत्रकार इलेवन और पार्षद इलेवन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पार्षद इलेवन ने पत्रकार इलेवन को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया । 4 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार इलेवन ने 91 रन बनाए ।इस दौरान उन्होंने 3 विकेट जरूर खो दिए। 91 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पार्षद इलेवन की टीम निर्धारित 4 ओवर में 3 विकेट खोकर 70 रन ही बना पाई। इस तरह पहला मुकाबला पत्रकार इलेवन ने 21 रन से जीत लिया।
मुंगेली में रात्रि कालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर जबरदस्त उत्साह है । अब तक प्रतियोगिता के लिए 40 टीमों का पंजीयन हो चुका है और इस संख्या के 60 के ऊपर जाने की उम्मीद की जा रही है। रोज शाम होने वाली प्रतियोगिता को देखने बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी यहां जुट रहे हैं। प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच को देखने मुंगेली के रोहित शुक्ला संजय सिंह मनु राज सोनी श्रीनिवास सिंह अरविंद वैष्णव प्रभु मलहा, आरिफ खान रामपाल सिंह योगेश शर्मा भूपेंद्र सिंह इंद्रराज सिंह बघेल रोमी अग्रवाल देवेंद्र शर्मा स्वतंत्र तिवारी मकबूल खान निखिलेश लाल वाजिद खान के साथ आयोजन समिति के प्रिंशु दुबे आशीष बाजपेई रानू ठाकुर काजल सिंह आदि उपस्थित रहे।
