पवित्र सावन मास के द्वितीय सोमवार को आशीर्वाद वैली में किया गया रुद्राभिषेक

हाईकोर्ट रोड स्थित आशीर्वाद वैली के श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण क्षेत्र में महा रुद्राभिषेक का कार्यक्रम रखा गया।पंडित हार्दिक शास्त्री जी ने बताया कि अनेक वर्षों के पश्चात यह संयोग बना है कि हरेली अमावस्या एवं सोमवती अमावस्या का साथ संयोग बना है, अतएव पूरे सावन मास में सबसे अधिक आज के दिन का रुद्राअभिषेक पुण्य देने वाला है। शास्त्री जी ने बताया कि आज के दिन जो स्त्री रुद्राभिषेक पूजन करती है उसके पति की आयु में वृद्धि होती है।

पंडित श्री हार्दिक शास्त्री जी कॉलोनीवासियों का मार्गदर्शन करा रहे हैं इसमें कथा रूपी अमृत भक्तों को पान कराया जा रहा है। आज की कथा में शास्त्री जी ने भस्म धारण करने का महत्व बतलाते हुए कहा कि भक्तों द्वारा भस्म धारण करने से भगवान शिव भक्तों के सारे पापों को हर लेते हैं एवं भस्म धारण करने के साथ रुद्राक्ष पहनने वाला भक्त निश्चय ही इस मृत्युलोक से तर जाता है एवं भूत भावन भगवान शंकर उन्हें अपने चरणों में स्थान देते हैं।

इस पवित्र शिव पुराण के आयोजन में श्रीमती प्रभा शर्मा,श्रीमती रानी मिश्रा,श्रीमती नंदा पांडेय,श्रीमती उषा संधू,श्रीमती भागवंती मूलचंदानी,श्रीमती लक्ष्मी पर्वत,श्रीमती उर्मिला ठाकुर श्रीमती भारती गुप्ता,श्रीमती अन्नपूर्णा सिंह,श्रीमती संगीता शर्मा,श्रीमती अपर्णा अग्रवाल,श्रीमती रेखा शर्मा,श्रीमती मंजू पांडेय,श्रीमती गायत्री नथानी,श्रीमती प्रतिमा गुप्ता,श्रीमती रूपल राजपाल,श्रीमती कविता ददरिया, श्रीमती नेहा पांडेय,श्रीमती शीलू साहू एवम कॉलोनी की अन्य महिलाओं का विशेष योगदान निरंतर बना हुआ है।पंडित श्री हार्दिक शास्त्री जी के सानिध्य में पवित्र सावन मास में प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा अर्चना विधिविधान से की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!