
प्रवीर भट्टाचार्य
धान खरीदी की समय सीमा समाप्त हो गई और साढ़े आठ हजार से अधिक किसान अपना धान नहीं बेच पाए । किसानों ने बड़ी उम्मीद से कांग्रेस को वोट दिया था लेकिन अब वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। धान खरीदी मैं राज्य सरकार की नाकामी और किसानों पर लाठीचार्ज का मुद्दा अब गर्माता जा रहा है । मामले ने सियासी रंग ले लिया है। राज्य सरकार द्वारा किसानों पर की गई बर्बरता के खिलाफ एवं धान खरीदी समय अवधी कम से कम 15 दिन बढ़ाने की मांग सहित अन्नदाता किसानों की मांगों के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी जिला बिलासपुर द्वारा शनिवार को दोपहर 12 बजे से डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पुराना बस स्टैण्ड बिलासपुर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा, धरना पश्चात राज्यपाल के नाम ज्ञापन कलेक्टर बिलासपुर को सौंपा जायेगा।
धरना कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमर अग्रवाल पूर्व मंत्री छ.ग. शासन, अरूण साव सांसद बिलासपुर, डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी मस्तूरी विधायक, रजनीश सिंह बेलतरा विधायक, लखनलाल साहू पूर्व सांसद विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक ने जिले के समस्त भाजपा पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं को धरना प्रदर्शन में उपस्थित रहेंगे। धान खरीदी के मुद्दे पर ही कांग्रेस ने भाजपा को सत्ता से बेदखल किया था और धान खरीदी का ही मुद्दा कांग्रेस के लिए गले की हड्डी बन चुकी है। तो वहीं विपक्ष भाजपा इस मुद्दे को यूं ही हाथ से जाने नहीं देना चाहता। लिहाजा इस पर अब जमकर राजनीति हो रही है । सभी राजनीतिक दल खुद को किसान हितेषी दिखाने में जुट गए हैं । भारतीय जनता पार्टी के अलावा आम आदमी पार्टी भी लगाता इस मुद्दे पर सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है।
