
मो नासीर
शनिवार को तोरवा पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को मुखबिर से सूचना मिली कि पुराना पावर हाउस के पास मस्तूरी रोड में दो संदिग्ध व्यक्ति आने जाने वाले लोगों को दे रोककर उन्हें कुछ सामान बेचने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना पाते ही पुलिस पार्टी तुरंत मौके पर पहुंची तो उन्हें वहां मुकेश पटेल उर्फ पंतुलू और राजेंद्र साहू मिले ।दोनों के पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर मुकेश के बैग में सोने चांदी के जेवरात ,एयर पिस्टल और अन्य सामग्रियों के साथ 40,000 रु नगद मिला ।जब पुलिस ने राजेंद्र साहू के बैग की तलाशी ली तो उसमें भी सोने चांदी के जेवरात, इलेक्ट्रॉनिक तराजू तथा नगद 65,000 रु मिले।
दोनों संदिग्धों से पूछताछ करने पर पता चला कि यह दोनों ट्रेन में चोरी की घटना को अंजाम दिया करते हैं। ट्रेन में चायवाला बनकर यह लोग सफर करते हैं और मौका पाते ही लोगों का सामान पार कर देते हैं ।तोरवा पुलिस ने दोनों के पास से करीब 70 ग्राम सोने के जेवर, 13 सौ ग्राम चांदी के जेवर,एक एयर पिस्टल और 1लाख 5000 रुपये बरामद किए हैं। मुकेश पटेल ,पटेल पारा तोरवा का रहने वाला है तो वहीं राजेंद्र साहू पुराना पावर हाउस शारदा स्वीट्स के पास रहता है। यह दोनों शातिर अपराधी हैं जिनके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हो चुके हैं ।मुखबिर की सूचना पर दोनों चोरी का माल बेचते रंगे हाथों पकडे गए अब इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
