

नाबालिग किशोरी का माइंड वाश कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी पकड़ लिया गया है। रतनपुर में रहने वाली नाबालिग किशोरी को पिछले दो सालों से पड़ाव पारा कोटा निवासी 21 वर्षीय आसिफ खान परेशान करता था। नाबालिग किशोरी जब भी स्कूल जाती, वह पीछा करता और झूठे मूठे वादे कर उसे अपने प्रेम जाल में फसाने की कोशिश करता । लोग कहते हैं कि आसिफ खान लव जिहाद कर रहा था और वह अपनी कोशिश में कामयाब भी रहा। नाबालिग किशोरी उसके प्रेम जाल में फंस गई जिसके बाद आसिफ खान ने कई बार उसे प्रेम का वास्ता देखकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाएं। इसकी जानकारी जब नाबालिग किशोरी के घर वालों को हुई तो उन्होंने नवंबर के शुरुआती दिनों में रतनपुर थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई ।इसके बाद से पुलिस आसिफ खान की तलाश कर रही थी। आखिरकार मोबाइल लोकेशन के आधार पर आसिफ खान गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके खिलाफ शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है।
