
मो नासीर
चोरी के पुराने मामलों को खंगालते खंगालते सरकंडा पुलिस शातिर चोर तक जा पहुंची। इसके बाद एक साथ 3 चोरी के पुराने मामलों का पर्दाफाश हुआ। सरकंडा क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी के बाद एसपी के निर्देश पर चोर की तलाश तेज कर दी गई थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के आदतन चोर विक्रम गंधर्व उर्फ जोधर और गंधर्व मोहल्ला चिंगराजपारा सरकंडा में रहने वाले उसके ही एक नाबालिक साथी से भी पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए। पता चला कि इन्होंने 10 जनवरी को चिंगराजपारा की सुधा कश्यप के घर से सोने का मंगलसूत्र चोरी किया था।
18 फरवरी को चिंगराजपारा के ही प्रेम नारायण देवांगन के घर का ताला तोड़कर इन लोगों ने 2 जोड़ी चांदी का पायल, चांदी के सिक्के और नगद रकम की चोरी की थी। इसी तरह इन लोगों ने चिंगराजपारा के मोती लाल यादव के भी घर का ताला तोड़कर पीतल एवं कांसे के बर्तन, दीवार घड़ी और घरेलू सामान की चोरी की थी । तीन अलग-अलग चोरी के मामले में लिप्त विक्रम गंधर्व और उसके नाबालिग साथी से पुलिस ने चोरी के सोने, चांदी के जेवर, नगद रकम और पीतल एवं कांसे के बर्तन जप्त किए हैं ।पता चला कि विक्रम शातिर अपराधी है। मारपीट और चोरी के उसके ऊपर पहले भी 8 प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। पुलिस ने तीन चोरी के मामले में विक्रम गंधर्व को गिरफ्तार कर उससे चोरी के अधिकांश सामानों को भी जप्त कर लिया है।
