किशोर महंत कोरबा:
बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के शुक्लाखार के पास एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. यहां कल रात करीब 8.30 बजे बांकीमोंगरा से कटघोरा की तरफ जा रही बोलेरो सड़क के किनारे खड़ी ट्रेलर से जा भिड़ी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के सामने हिस्से के परखच्चे उड़ गए.
हादसे के बाद आनन-फानन में सभी को एम्बुलेंस की मदद से कटघोरा के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया लेकिन गंभीर तौर पर घायल दो लोगो में से एक नए रास्ते मे दम तोड़ दिया जबकि एक अन्य की उपचार के दौरान मौत हो गई. दोनो ही शवों को मर्च्युरी में रखा गया है. पोस्टमार्टम के पश्चात शवो को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा.
बारिश बनी हादसे की वजह
बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार सभी पांच दोस्त बांकीमोंगरा से कटघोरा आने के लिए रात में रवाना हुए थे. उस दौरान तेज बारिश भी शुरू हो गई थी और सड़क भी साफ नजर नही आ रहा था. वे अभी शुक्लाखार के पास पहुंचे ही थे कि बायीं तरफ खड़ी ट्रेलर को बोलेरो चालक देख नही पाया और फिर यह भिड़ंत हो गई.
समाजसेवी संस्था आई सामने
हादसे के तुरंत बाद बांकीमोंगरा क्षेत्र में सेवारत समाजसेवी संस्था जनकल्याण सोसायटी के लोगो ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया. उन्होंने अपनी एम्बुलेंस मौके पर रवाना की ओर फिर सभी घायलों को कटघोरा सीएचसी भेजा.
हालांकि पांच में से दो गंभीर तौर पर घायल युवकों को नही बचाया जा सका. खबर लिखे जाने तक एक अन्य घायल जिसे कोरबा के ट्रॉमा सेंटर रिफर किया गया है उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है.