

वैसे तो नायडू डांस क्लास की पहचान उस हुनरमंद डांसर की वजह से है जो नई पीढ़ी के बच्चों को डांस की अलग-अलग विधाओं से परिचित कराकर उन्हें पारंगत करते हैं, लेकिन इस सर्दी के मौसम में नायडू डांस क्लास की ओर से एक ऐसी पहल की गई है जिसकी हर ओर सराहना हो रही है।

इन दिनों अलग-अलग संगठनों से जुड़े लोग जरूरतमंद लोगों के बीच उन्हें सुरक्षा प्रदान करने गर्म कपड़े पहुंचा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में सड़क पर जिंदगी बिताने वाले और गरीब तबके के लोगों के पास तन ढंकने तक को कपड़े नहीं है , गर्म कपड़ों की तो क्या ही कहें। लेकिन इसी शहर में हजारों ऐसे लोग भी हैं जिनके लिए पुराने गर्म कपड़े उपयोगी नहीं रह गए हैं। ऐसे ही लोगों की मदद से गर्म कपड़े इकट्ठा कर नायडू डांस क्लास और उससे जुड़े लोगों ने रेलवे नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट मैदान के पास सड़क पर स्टॉल लगाकर इन गर्म कपड़ों को जरूरतमंदों के बीच निशुल्क वितरित किया।

बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे और अपनी पसंद और साइज का गरम कपड़ा पसंद कर ले गए। इस सर्दी के मौसम में लोगों के पास समुचित गर्म कपड़े न होने से वे कड़ाके की ठंड का सामना नहीं कर पा रहे हैं। नायडू डांस क्लास के संचालक हरि नायडू और शहर के अन्य समाजसेवियों ने मिलकर यह पहल करते हुए जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े पहुंचाये, जिससे उनकी सर्द रातें आराम से गुजार सके।

