


पिछले विधानसभा चुनाव में बिलासपुर में बढ़ती चाकू बाजी की घटनाएं मुद्दा थी लेकिन देखा जा रहा है कि एक बार फिर से शहर में चाकू बाजी की घटनाएं हो रही है। बिलासपुर विधायक ने इसे गंभीरता से लिया इसके बाद पुलिस की भी तत्परता दिखाई पड़ी। सरदार मोहल्ला सिरगिट्टी में रहने वाला 33 वर्षीय दीपक दीप 1 मार्च की रात शराब दुकान के पास पान ठेले में गुटखा खरीदा था। इस दौरान वहां सागर अहिरवार पहुंचा, जिसने उसके पिताजी के साथ घूमने की बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया । गाली गलौज के दौरान उसने चाकू निकालकर दीपक दीप पर प्रहार कर दिया, जिससे दीपक दीप को गंभीर चोटे पहुंची। इसकी शिकायत थाने में किए जाने के बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने धारा 307 के तहत आरोपी 25 वर्षीय सागर अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया तो वहीं उसके हौसले पस्त करने के लिए पैदल जुलूस निकालकर पुलिस उसे कोर्ट तक ले गई, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

