
विधवा को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसका लगातार शारीरिक और आर्थिक शोषण किया। यहां तक कि उसके नाम से बैंक से लोन भी निकलवा लिया और फिर बाद में किसी और से शादी कर ली। निराश प्रेमिका ने मौत को गले लगा लिया। अब मामले की विवेचना के बाद पुलिस ने आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाले कथित प्रेमी को गिरफ्तार किया है।
तोरवा थाना क्षेत्र के देवरी खुर्द में रहने वाली रवि दीप की बेवा अंजलि दीप 30 वर्ष की मौत 4 दिसंबर को सिम्स में हो गई थी। उसने कोई जहर पी लिया था। इसके बाद मामले की विवेचना करने पर पता चला कि पति की मौत के बाद अकेली रह रही अंजलि का प्रेम संबंध प्रेम शंकर उर्फ प्रकाश साहू के साथ बन गया। दोनों लिव इन में पति-पत्नी की तरह साथ साथ रहते थे। इसी दौरान प्रकाश साहू ने अंजलि के नाम से बैंक से लोन भी निकलवा लिया। लेकिन इसके बाद प्रकाश का दिल अंजलि से भर गया और उसने सात आठ माह पहले अंजलि को धोखा देकर कहीं और शादी कर ली। छले जाने से व्यथित होकर अंजलि ने अपने ही प्रेमी के खिलाफ तोरवा थाने में बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में गिरफ्तार होने के बाद जब प्रकाश साहू जेल से छूट कर आया तो एक बार फिर वह अंजलि पर राजीनामा करने के लिए दबाव बनाने लगा। इतना ही नहीं वह अब अंजली से रुपए पैसे की मांग कर झगड़ा भी कर रहा था। हर तरफ से परेशान होकर अंजलि ने मौत को गले लगाने का निर्णय लिया। उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाले प्रकाश साहू की प्रताड़ना से तंग आकर अंजलि ने जहर पी लिया था। इलाज के दौरान उसकी मौत सिम्स में हो गई थी। इस मामले में स्थिति स्पष्ट होने के बाद पुलिस ने अब आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में अंजली दीप के प्रेमी प्रकाश साहू उर्फ प्रेमशंकर को गिरफ्तार कर लिया है।
