
रतनपुर के नजदीक चांपी जलाशय में आज आस- पास के ग्रामीण अंचल के लोगो के द्वारा माता कर्मा जयंती के साथ होली मिलन का धूम भी देखने को मिला, इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व उनके सहयोगीयो के उपस्थिति में यह गरिमामय कार्यक्रम संपंन्न हुआ इस दौरान सबसे पहले उनके द्वारा माता कर्मा जी के छाया चित्र में दीप प्रज्ज्वलित करके इस कार्यक्रम को मूर्त रूप दिया गया,जिसके बाद अतिथियो को फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया गया साथ ही एक दूसरे को गुलाल लगाया गया उसके बाद उपस्थित गणमान्य नागरिको के द्वारा उद्बोधन दिया गया, जिसमे माता कर्मा के जीवन गाथा का बड़ा ही सुंदर चित्रण प्रस्तुत करते हुए माता कर्मा के प्रति अपनी आस्था प्रकट किया गया, उसके बाद इस कार्यक्रम के अंत में प्रतिभावान छात्र-छात्राओ को शील्ड प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए उत्साहवर्धन किया गया।
