
-प्रशासनिक स्टाल के माध्यम से भक्तो के स्वास्थ्य और सुरक्षा का विशेष प्रबंध
-नवरात्रि के दौरान नगर के भीतर भारी वाहन के प्रवेश में रहेगा प्रतिबंध
आगामी 02 अप्रैल बासंती चैत्र नवरात्रि महोत्सव आदिशक्ति मां महामाया देवी रतनपुर में आरंभ होने जा रहा है जिनकी व्यवस्था को लेकर के मंदिर ट्रस्ट अपनी तैयारी में पूरी तत्परता के साथ जुट गई है। जिसके चलते मंदिर कार्यालय में प्रशासनिक तथा उसके दूसरे दिन पब्लिक मीटिंग रखा गया।
रतनपुर महामाया मंदिर कार्यालय में प्रशासनिक बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे,जिसमे अतिरिक्त कलेक्टर जयश्री जैन, एसडीएम तुलाराम भारद्वाज के दिशा निर्देश में बैठक आरंभ हुआ, इस दौरान बासंती चैत्र नवरात्रि पर्व में व्यवस्था बनाए रखने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया, जहां संबंधित विभागो को अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने का भार सौंपा गया जिसमे विभिन्न विभागों के द्वारा प्रशासनिक स्टाल के माध्यम से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओ के स्वास्थ्य और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उक्त बैठक में सबसे अहम निर्णय यह लिया गया कि नवरात्रि पर्व के दौरान भारी वाहन के प्रवेश नगर के भीतर बंद रखा जाएगा जो नवरात्र के प्रथम दिन से ही लागू हो जाएगा,इसके अलावा पॉलीथिन के प्रयोग को पूर्णतः प्रतिबंधित रखा जाएगा।
इस प्रशासनिक मीटिंग के दूसरे दिन मंदिर परिषर में आम पब्लिको का बैठक रखा गया और उनसे नवरात्रि पर्व को सफल बनाने के लिए सुझाव लिया गया, जिसमे इस बैठक में उपस्थित नगर के गणमान्य नागरिको ने अपनी अपनी बात रखी,उक्त
बैठक में मां महामाया मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने कहा कि विगत 02 वर्षों के बाद इस बार नवरात्र पर में बहुत ज्यादा भीड़ होने की आशंका है जिसके मद्देनजर आने वाले दर्शनार्थियों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में मंदिर ट्रस्ट ने अपनी कमर कस ली है और तैयारियां जोरों पर है
