

पखांजुर से बिप्लब कुंडू –2.8.22

पखांजुर–
पखांजूर बस्तर रेंज में वृक्षारोपण के महापर्व पोदला उरसकना डेट 28 जुलाई से 9 अगस्त तक पर्व पर वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने तथा वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देने के परिपालन में थाना पखांजूर पुलिस द्वारा लगातार पौधारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है इसी क्रम में आज दिनांक 1 अगस्त को थाना प्रखंड में पुलिस द्वारा पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपने अपने बीच में वृक्षारोपण करने निर्देशित करने पर हरणगढ़ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तथा हिंदी माध्यम विद्यालय के परिषर में वृक्षारोपण किया गया , जिसमें अशोक नीम के साथ अन्य पौधे लगाए जिसमे गांव के विद्यालय तथा सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण का कार्य किया जाएगा । लोगो को जागरूक के साथ पौधे लगाने की अपील भी पखांजुर पुलिस के माध्यम किया गया । साथ विद्यालय के बच्चों को ऑनलाइन साइबर फ्रॉड तथा ट्रैफिक नियमोकी जानकारी दी गई । थाना पखांजूर पुलिस द्वारा विद्यालय परिवार के साथ मिलकर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया जिसमें थाना पखांजूर से थाना पखांजूर के बिट नंबर चार के प्रभारी उपनिरीक्षक संजय कुमार यादव प्रधान आरक्षक रविंद्र ठाकुर महिला आरक्षक , चंद्रिका , तीरथ कुंजाम विद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य आशुतोष मजूमदार शिक्षक शिक्षक तथा विद्यालय के बच्चे मौजूद थे ।