होली की रात बदमाशों ने खेत में मौजूद झोपड़ी में आग लगा दी थी, जिससे झोपड़ी में रखे सभी सामान जलकर राख हो गए । इतना ही नहीं उपद्रवियों ने खेत में लगे चने के पौधों को भी उखाड़ दिया था। खेत के मालिक विद्यानंद लहरें ने सकरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा था कि होली की रात अर्जुन पटेल और सागर केंवट, निवासी लोखंडी उनके खेत में घुस आए और गाली गलौज करते हुए खेत के मेड़ में बने झोपड़ी को आग लगा दिया। इन लोगों ने खेत में लगे चने के पौधों को भी नुकसान पहुंचाया । रिपोर्ट लिखने के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी लेकिन वे फरार हो गए थे। मुखबिर की सूचना पर अब पुलिस ने अर्जुन पटेल और सागर केवट को लोखंडी से गिरफ्तार कर लिया है।
वही सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में भी होली के दौरान चाकूबाजी करने और हत्या की नियत से जानलेवा हमला करने वालों को भी पुलिस ने मय हथियार गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में घायल शत्रुघ्न सिंह बरगाह ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि होली की रात मन्नाडोल तिफरा में वही के निवासी विजय यादव, पिंटू उर्फ अमित यादव, विकास यादव और एक नाबालिग ने झाझरिया निर्माण लिमिटेड कंपनी में कार्यरत सुरक्षा गार्ड शत्रुघ्न सिंह बरगाह, तीज राम निर्मलकर और संतोष कुमार राजपूत से विवाद कर गाली गलौज करते हुए चाकू से हमला किया था, जिस पर शत्रुघन सिंह के शरीर के कई हिस्सों में चोट पहुंची थी। इन लोगों ने कलपू महतो के घर में घुसकर उसकी भी रॉड से पिटाई की थी, तथा घर के पास खड़े वाहनों को तोड़ फोड़ दिया था। अपराध पंजीबद्ध करने के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी ।अब जाकर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार बरामद कर लिया है।
इधर सरकंडा पुलिस ने चोरी के संदेह में दो आरोपियों को हिरासत में लिया तो उनके पास से चोरी के पांच मोटरसाइकिल बरामद हुए। लिंगियाडीह में रहने वाले मोती निषाद और राजकिशोर नगर में रहने वाले धर्मेश वैष्णव उर्फ कोको आदतन मोटरसाइकिल चोर है, जिन के कब्जे से पुलिस ने 5 बाइक बरामद किया है, जिनकी कीमत ₹1 लाख 10000 आंकी गई है इन बाइक में सीडी डीलक्स, प्लैटिना, स्प्लेंडर आदि शामिल है।