मोहर्रम मातम का त्यौहार है लेकिन इस दौरान कुछ बदमाश युवक सरेआम चाकू लहरा कर शांति भंग करने का प्रयास कर रहे थे। सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि मोहर्रम के दौरान कुछ लड़के हटरी चौक पुराना लाइफ केयर हॉस्पिटल के पास धारदार चाकू और हथियार लेकर लोगों के बीच दहशत बना रहे हैं। सूचना पाते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, जहां तीन लड़कों को हथियारों के साथ पकड़ा गया। आरोपियों के खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल के पास ही रहने वाले जुनैद हुसैन, अनम हुसैन और अमन हुसैन को गिरफ्तार किया है।
इधर तार बाहर पुलिस ने भी गाली गलौज और मारपीट कर चाकू दिखाकर धमकाने वाले नाबालिग को पकड़ा है। तार बाहर चौक में लस्सी दुकान चलाने वाला शेख समीर अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था। शीतला मंदिर के पास एफसीआई गोदाम के करीब रहने वाला एक नाबालिक ने उसे रोका और शराब पीने के लिए पैसे मांगे। पैसे नहीं देने पर वह गाली गलौज करते हुए चाकू निकाल कर जान से मारने की धमकी देने लगा। इसकी सूचना मिलने पर तारबाहर पुलिस ने नाबालिग को चाकू के साथ गिरफ्तार किया। इधर शहर में यकायक बढ़ गई चाकू बाजी की घटनाओं को लेकर पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने मौजूदा व्यवस्था और सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं।